नई दिल्ली। दुबई एयर शो 2025 में भारतीय वायुसेना का स्वदेशी लड़ाकू विमान एलसीए तेजस प्रदर्शन उड़ान के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में पायलट की मौत हो गई। वायुसेना ने मामले की जांच के लिए कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी के आदेश दिए हैं।
तेजस विमान एरोबेटिक अभ्यास के लिए उड़ान भर रहा था, तभी यह अचानक क्रैश हो गया। अभी दुर्घटना के कारणों की पुष्टि नहीं हो सकी है। वायुसेना ने कहा है कि सभी तथ्यों की जांच कर ही आगे जानकारी दी जाएगी।
हादसे के बाद एयर शो की इमरजेंसी टीम और स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंच गया और शुरुआती राहत कार्य किए गए। सुरक्षा के लिए एयरस्पेस के एक हिस्से को कुछ समय के लिए बंद भी किया गया।
तेजस भारत में बना हल्का बहुउद्देश्यीय लड़ाकू विमान है, जिसे एचएएल ने तैयार किया है। दुबई एयर शो में इसकी मौजूदगी भारत की एयरोस्पेस क्षमता दिखाने का बड़ा मौका थी, लेकिन हादसे के कारण अब कारणों की तकनीकी जांच की जा रही है।
यूएई के अधिकारियों ने भारतीय टीम को जांच में पूरा सहयोग देने का भरोसा दिया है।
